Thursday, February 12, 2009

आप और आप का सपना ...

बिरला सन लाइफ ड्रीम प्लान

जैसा कि हमारे जीवन के के अनेक सपने होते है साथ ही साथ हमारे प्रियजनों के भी सपने भी होते है और हम सब अपने लिए और अपने प्रियजनों के सपनों को आकार देने और वास्तविकता के लिए सर्वोत्तम प्रयास करते है और इसके लिए बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी काम ड्रीम प्लान एक तरह से बेहतर योजना है. और हम इसी प्लान के ऊपर डालते एक नजर की क्या है इसमे जो आपके सपनो को पूरा करने की क्षमता रखता है .


आप और आप के प्रियजनों के सपनो को साकार करने के लिए जरूरत पड़ती है वित्तीय स्वतंत्रता और आत्मविश्वास की और बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ड्रीम प्लान की यह योजना आप और आप के अपनो के सपनों को प्राप्त करने के लिए आप को सक्षम बनाता है यह एक सोच समझकर तैयार की बचत योजना.

यह योजना आपके जीवन को सुरक्षित करने में मदद करता है साथ ही साथ आप के अपनों और प्रियजनों के भविष्य को भी सुरक्षित करता है.

यह एक दीर्घकालिक यूनिट लिंक्ड बीमा योजना है और साथ ही साथ भविष्य की गारंटी भी है.

आप को इस प्लान में भविष्य के शेयर बाज़ार के प्रदर्शन के ऊपर निर्भर नही रहना पड़ता है , आप पालसी लेते समय परिपक्वता पर एक न्यूनतम परिपक्वता राशि तय करते है और उसी के आधर पर निवेश करने का फैसला, आपको परिपक्वता समय पर आप के द्वारा चुनी हुई परिपक्वता राशि एवं आप के फंड द्वारा अर्जित की हुई राशि साथ ही साथ आको इसमे जीवन बीमा भी मिलता है अगर परिपक्वता अवधी से पूर्व बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है उपलब्ध कोष एवं बीमा राशी दोनों प्राप्त होती है . इस योजना में आप अतरिक्त जीवन बीमा राशी को जोड़ सकते है जो बहुत ही न्यूनतम मृत्यु प्रभार देना होगा. यह प्लान आपको अस्वासन देती है की आप को अपनी जमा की हुई सकल धन राशी पर ३% से कम का फायदा नही होगा.
इस योजना को लेने के लिए कुछ मापदंड है जिन्हें जानना अति आवश्यक है:
न्यूनतम अवधी ५ वर्ष और अधिकतम अवधी २५ वर्ष.
यह योजना लेने के हेतु आप की आयु कम से कम १८ वर्ष और अधिक से अधिक ६० वर्ष की होनी चाहिए.
प्लान के परिपक्वता अवधी पर आपकी आयु ७५ वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
आप निम्न ३ निश्चित परिपक्वता लाभ विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर सकते है
. रु. 75.000 का 100% के लिए परिपक्वता विकल्प निश्चित.
.रु. 37.500 का 200% के लिए परिपक्वता विकल्प निश्चित
.रु. 25.000 का 300% के लिए परिपक्वता विकल्प निश्चित

इन्ही उपरोक्त तथ्यों के आधर पर आपकी निवेश राशी तय होती है।

तो इस प्लान को लेने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप को अपने या अपनों के सपनो को पुरा करने के लिए कितनी रकम की आवश्यकत है और कितने वर्ष में वापसी चाहिए होगी.
दूसरा निश्चित परिपक्वता लाभ विकल्प को चुनिए

तीसरा निवेश कोष को चुनें जो निम्नलिखित है.
१. प्रोटेक्टर
२. बिल्डर
३. एन्हान्सर

प्रीमियम आबंटन शुल्क - शुन्य है

निधि प्रबंधन शुल्क - प्रत्येक निवेश कोष का दैनिक यूनिट मूल्य का योग कर निधि के मूल्य में प्रति वर्ष 1.0% की निधि प्रबंधन प्रभार को प्रतिबिंबित करने के लिए निकाला जाता है. यह प्रभार प्रोटेक्टर, बिल्डर और एन्हान्सर के लिए समान है लेकिन भविष्य में किसी भी समय इस शुल्क वृद्धि होसकती है जो अधिकतम १.५०% तक हो सकती है.

पॉलिसी प्रबंधन शुल्क - इस नीति के तहत प्रशासन शुल्क आपके द्वारा निवेश किए हुए फंड के अनुपात में इकाइयों कट कर या रद्द कर के मासिक प्रभार कटा जायेगा।

पॉलिसी समर्पण (सरेंडर) प्रभार - अगर आप पहले ३ वर्षो में पॉलिसी को समर्पण करते है तभी यह शुल्क आप से लिया जाएगा , ४ वर्ष के उपरांत कोई शुल्क नही है.

पुनरुद्धार प्रभार - पॉलिसी के पुनरुद्धार के लिए वर्तमान शुल्क रुपये १०० है. तथा भविष्य में किसी भी समय इस शुल्क में वृद्धि हो सकती है.
जो रुपये १००० अधिकतम हो सकती है.

अन्य पॉलिसी शुल्क - आप हर पॉलिसी साल में दोबार निधि (फंड) को बदल (स्विच) सकते है , दोबार आंशिक (पर्सियल) निकासी (विथ्द्रवाल्स) और दो प्रीमियम पुनः निर्देशन (रिडाइरेक्सन) मुफ्त (निःशुल्क) कर सकते है इस पर आप से कोई शुल्क नही लय जायेगा , अगर इस से अतिरिक्त कोई भी निवेदन करते है तो उसपर रूपये १०० का शुल्क प्रति आवेदन पर डे होगा यह भविष्य में बढ़ सकता है जो अधिकतम रु. ५०० तक हो सकती है।

मृत्यु प्रभार - हर महीने कंपनी मौत को कवर करने के लिए मृत्यु प्रभार काटती है जिसकी जानकारी आप कंपनी के बीमा सलाहकार ,कंपनी के ब्रोशेर या कंपनी की वेब साईट पर कर सकते है .

अतरिक्त सुरक्ष कवच (कवर) प्रभार - अगर आप कोई अतरिक्त सुरक्ष कवच लेते है जैसे दुर्घटना में मृत्यु व बहिष्कार लाभ कवच अर्थात यह कवर दुर्घटना की वजह से मौत के मामले में एक से अधिक अंग की हानि, दोनों आंखों में दृष्टि की हानि, या एक अंग और एक दृष्टि की हानि के मामले में १००% कवर देता है तथा एक दृष्टि या एक अंग खोने के मामले में ५०% का कवर देता है . इस के लिए आप को अलग से प्रभार देना होगा . जिसकी अधिक जानकारी आप कंपनी के बीमा सलाहकार ,कंपनी के ब्रोशेर या कंपनी की वेब साईट पर कर सकते है ।

इस फायदे योजना को लेना का फायदा

आपकी आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना होने पर

जीवन और मृत्यु एक शाश्वत सत्य है , यह किसी को भी नही छोड़ती है अगर इस तरह का कोई भी हादसा आपके साथ होता है तो इस प्रसंग में आपके बच्चों या नामित व्यक्ति को बिमा राशी एन्हांस्ड बिमा राशी एवं फंड वैल्यू या गारेंटी शुदा राशी में से जो भी ज्याद होगा वह आप को प्राप्त होगा ।

परिपक्वता अवधी पर

परिपक्वता अवधी पर आप को न्यूनतम गारेंटीडराशी या फंड
वैल्यू में से जो भी ज्याद होगा वह प्राप्त होगा।



0 comments:

Template by - Abdul Munir | Daya Earth Blogger Template