नई दिल्ली (भाषा), शुक्रवार, 23 जनवरी 2009
समझा जाता है कि महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे, सब इंस्पेक्टर तुकाराम गोपाल ओम्बले तथा एनएसजी कमाण्डो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को अशोक चक्र के लिए चुना गया है। मुंबई पर आतंकवादी हमलों में ये तीनों शहीद हो गए थे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर औपचारिक तौर पर घोषित होने के लिए नौ लोगों के नामों को मंजूरी मिली है, उनमें ये तीनों जाँबाज भी हैं।बटला हाउस में पुलिस अभियान के दौरान शहीद इंस्पेक्टर एमसी शर्मा, मुंबई हमले में मारे गए एनएसजी कमांडो हवलदार गजेन्द्रसिंह बिष्ट भी इस सूची में शामिल हैं।पुरस्कार के लिए चयनित अन्य बहादुर जाँबाजों में सेना के अधिकारी कर्नल जोजिन थॉमस, उड़ीसा के पुलिस अधिकारी टीके सत्पति, हवलदार बहादुरसिंह बोरा और मेघालय पुलिस के अधिकारी दिंगदोह का नाम है। सरकार मुंबई हमले के दौरान मारे गए विजय सालस्कर तथा अशोक काम्टे के नाम पर अभी विचार कर रही है।
0 comments:
Post a Comment